पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हजार के पार चली गई है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3992 मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मामले पटना में मिले हैं. पटना से सबसे अधिक 534 मामले मिले हैं जबकि बेगूसराय से 210 और वैशाली से 160 संक्रमितों के मामले मिले हैं.


सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,445 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 46,265 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत है. 6 अगस्त को कोविड-19 के 3,646 नये मामले सामने आये हैं.


वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 25,128 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71,520 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 8,70,852 है.