Hazaribagh Assembly Seat Profile: झारखंड की राजधानी रांची से 93 किमी दूर हजारीबाग हजारीबाग विधानसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है. पिछले बार यहां बीजेपी जीती थी, लेकिन फिलहाल अभी खाली है. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां कमल खिलाने वाले मनीष जायसवाल अब हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद बन चुके हैं. हाल ही में लोकसभा चुनाव में मनीष जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पटेल को हराया था. हालांकि, मनीष जायसवाल के दिल्ली चले जाने से कांग्रेस के लिए वापसी करने का मौका बनता दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस सीट के सामाजिक समीकरण


हजारीबाग अपने आदिवासी कला रूप के लिए भी प्रसिद्ध है. हजारीबाग में अधिकांश लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं. इस्लाम, सरना और ईसाई भी अन्य प्रमुख धर्म हैं. जैन, सिख और बौद्ध भी हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार हजारीबाग जिले की आबादी 1,734,495 है. इनमें से 890,881 पुरुष और 843,614 महिलाएं हैं. अनुसूचित जाति की आबादी 17.5% तो अनुसूचित जनजाति महज 7 फीसदी है. यहां नरसिस्तान मंदिर, रजरप्पा, भद्रकाली मंदिर जैसे कुछ बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. जैन मंदिर परसनाथ भी यहीं है. 


हिंदूः 1,397,227
मुस्लिमः 281,247
ईसाईः 17,137
सिखः 1,312
बौद्धः 71
जैनः 1,676
अन्य धर्मः 34,154
जिन्होंने धर्म नहीं बतायाः 1,671


ये भी पढ़ें- नवीन जायसवाल ने 2019 में पहली बार खिलाया था 'कमल', क्या वापसी कर पाएगी कांग्रेस?



राजनीतिक इतिहास


पिछले 2 चुनाव से यहां बीजेपी की टिकट पर मनीष जायसवाल ही जीतते रहे हैं. 2019 में बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामचंद्र प्रसाद को 51,812 वोटों से हराया था. 2014 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद को 30 हजार वोटों से हराया था. चुनाव हारने के बाद प्रदीप प्रसाद ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. 2014 के पहले दो बार कांग्रेस की टिकट पर सौरभ नारायण सिंह हजारीबाग से विधायक थे. हालांकि, 2014 के चुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार रहे जयशंकर पाठक वोटों में काफी पीछे छूट गए थे. विधायक से सांसद बने मनीष जायसवाल ने कहा कि विधायक रहते अपने कार्यकाल में मैं जनता के लिए हमेशा सुलभ रहा हूं. कार्यकाल के दौरान प्रत्येक महीने के 23 दिन जनता की समस्याओं को निपटाने में बिताया.