Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना और भागलपुर में डेंगू संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. राजधानी पटना में डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना औसतन 30 नये मरीज मिल रहे थे. लेकिन, शनिवार (9 सितंबर) को यह दोगुना से भी अधिक हो गया. पिछले 24 घंटे में पटना जिले में डेंगू के 70 नये मरीज मिले हैं. पटना जिले में डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 262 पहुंच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोगों के मुताबिक, नगर निगम इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम की ओर से दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, इतना ही नहीं टाइम से कूड़ा भी नहीं उठाया जा रहा है. जिसके कारण मच्छर ज्यादा पैदा हो रहे हैं. गर्दानीबाग हॉस्पिटल के पास ही डंपिक यार्ड बना दिया गया. पास में ही सिविल सर्जन ऑफिस भी है, इसके बाद भी लोग गंदगी से परेशान हैं. 


ये भी पढ़ें- इंटरमिटेंट फास्टिंग, इसमें क्‍या खाएं और क्‍या नहीं, जानिए क्या है इसके फायदे


गर्दनीबाग में शहरी स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यह यहां चारों तरफ बरसात का पानी फैला हुआ है. जिसके कारण आसपास के लोगों में डेंगू का डर है. अब डेंगू की दवा भी खत्म हो चुकी है. मरीजों को अस्पताल से बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है. हमारे संवाददाता ने पाया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर या कर्मचारी नहीं है. महज एक व्यक्ति वहां पर मौजूद था, जो रिपोर्टर के पहुंचने पर लगातार डॉक्टर से फोन कर रहा था. अस्पताल में उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे, जो कैमरा देखते ही भाग गए.


ये भी पढ़ें- Best Diet in Diabetes: मधुमेह में क्या खाएं क्या नहीं, आइये जानते हैं इसके बारे में


उधर डेंगू के प्रकोप से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. जिलाधिकारी की तरफ से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दी गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि छात्र-छात्राएं पूरी बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनकर स्कूल आएं.