रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जल्द ही सलाखों से बाहर आ सकते हैं. राज्य सरकार ने इस मामले में जहां प्रदेश के महाअधिवक्ता (Advocate General) से कानूनी सलाह मांगी है, वहीं, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच इस मुद्दे पर वाक युद्ध शुरू हो गया है.
 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के मामले में हमने महाअधिवक्ता से क़ानूनी सलाह मांगी है. दरअसल, झारखंड सरकार कोराना संक्रमण का हवाला देते हुए लालू प्रसाद यादव को पेरोल पर रिहा करने का विचार कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में सोमवार को कैबिनेट के भीतर काफी देर तक चर्चा हुई. राज्य सरकार में मंत्री बादल पत्रलेख ने दो टुक कहा कि जब हरियाणा में आर्थिक अपराध के मामले में चौटाला बंधुओं को पेरोल पर रिहा किया जा सकता है, तो फिर लालू प्रसाद को इस आपातकालीन स्थिति में पेरोल क्यों नहीं मिल सकती.


उन्होंने दो टुक कहा कि लालू यादव को जान का खतरा है, क्योंकि रिम्स (RIMS) के आइसोलेशन वार्ड से महज कुछ ही दूरी पर लालू प्रसाद यादव को रखा गया है और उनकी सेहत भी बेहतर नहीं है. यहीं वजह है कि उनके पेरोल पर रिहा करने पर सरकार विचार कर रही है.


वहीं इस मामले में लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा है कि सरकार के पास वो तमाम अधिकार है और आधार भी हैं, जिससे लालू प्रसाद यादव को पेरोल दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि परोल पूरी तरीके से राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है और आरजेडी प्रमुख को जमानत जरूर मिलेगी.


इधर, इस मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस के साथ साथ हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि पूरी सरकार लालू प्रसाद यादव के मामले को गठबंधन के नेता के रूप में देख रही है. यही वजह है कि येन-केन प्रकारेण सरकार लालू यादव को जेल से बाहर निकालना चाहती है.


प्रतुल सहदेव ने कहा कि कहा कि सरकार संवेदनहीन है और इस बात का पता चलता है कि हाल के दिनों में एक मां-बाप को अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में जाने की परमिशन नहीं मिली. लेकिन लालू यादव के लिए कैबिनेट में चर्चा हो रही है, जो कि सजायाफ्ता कैदी हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार कांग्रेस और आरजेडी की बैसाखी पर चल रही है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक सीपी सिंह ने दो टूक कहा कि लालू यादव ऐसे वक्त में रिम्स में ही ज़्यादा सुरक्षित हैं.