रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ वाराणसी रवाना हुए हैं. काशी विश्वनाथ और भूतनाथ मंदिर में सीएम सोरेन पूजा करेंगे और साथ ही शाम की गंगा आरती में भी भाग लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना के साथ कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की. आज के इस दोहरी खुशी के मौके पर दोनों ने सबसे पहले अपने पिता का आशीर्वाद उनके घर में जाकर लिया। और माता-पिता के आशीर्वाद के बाद भगवान की दर पर बनारस चले गए.



वहीं, इस मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने इस मौके पर कहा कि आज वो भी जो भी हैं मां पिता के आशीर्वाद से हैं इसीलिए यह बनता है कि आज के दिन खासकर वह इनका आशीर्वाद लें.



उन्होंने कहा कि बनारस जाकर भगवान के दर पर भी हाजिरी लगाएंगे ताकि उनकी जीवन की खुशहाली के साथ राज्य भी खुशहाली की राह पर निरंतर जा सके.


बहरहाल रोज डे का आज मौका भी है और शादी की सालगिरह का दस्तूर भी इसलिए आज के मौके पर हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. उनके समर्थकों ने भी उन्हें शादी की सालगिरह को लेकर बधाइयां दी.