नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी चीफ और भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके दिल्ली स्थिति आवास पर मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुलाकात के दौरान झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी को 29 दिसंबर को रांची के मोहराबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया.


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, 'मैंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया है. सोनिया जी ने आश्वासन दिया है कि राहुल गांधी समारोह में शामिल होंगे. मैं शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी आमंत्रित करूंगा.'



बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई. महागठबंधन की तरफ से हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गौरतलब है कि झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी ने गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ा था. चुनाव में जेएमएम-30, कांग्रेस-16 और आरजेडी-1 सीट जीतने में सफल हो पाई है. 


वहीं, सत्तारूढ़ दल बीजेपी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले मंगलवार की शाम हेमंत सोरेन ने झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 50 विधायकों का समर्थन सौंपा. बता दें कि महागठबंधन को चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली जेवीएम ने भी समर्थन का ऐलान किया है. जेवीएम चुनाव में 3 सीटें जीतने में सफल हो पाई है.