ढाका: बांग्लादेश के मध्य तंगाइल जिले में दो समूहों के बीच झड़प हुईं और एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई. ‘ढाका ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार जिले के बत्रा गांव में आठ-नौ लोगों के एक समूह ने मंदिर के मालिक के परिवार पर भी हमला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के अनुसार चित्ता रंजन ने भूमि खरीद कर करीब 20 वर्ष पहले उसपर शिव मंदिर का निर्माण कराया था. रिपोर्ट के अनुसार उसी गांव के एक स्थानीय निवासी के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के एक समूह ने रंजन के घर पर तोड़फोड़ की और उसके परिवार वालों से मारपीट कर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. 


रंजन ने कहा कि लोग 20 से ज्यादा वर्ष से मंदिर में पूजा- अर्चना कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आरोपी पहले भी कई बार जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं. 


इस संबंध में नागरपुर पुलिस थाने के प्रभारी आलम चंद ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है और जांच का आदेश भी दिया है. मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.


(इनपुट भाषा से)