अगर कोरोना को देनी है मात तो घर ले आएं ये दवाइयां
Bihar Corona News: दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा की माने तो ऐसे कई तरीके है जिनसे हम खुद को कोरोना से बचा सकते है. बस हमें थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है.
Patna: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश को बेहाल कर दिया है. प्रतिदिन एक लाख से भी ज्यादा संक्रमित लोग मिल रहे. बढ़ते संक्रमितों के कारण कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके चलते सबके मन में एक डर बैठ गया है. लेकिन अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे तो खुद तो Corona से बच ही सकते है, इसके साथ ही अपने आस-पास भी कोरोना को फैलने से रोक सकते है.
दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा की माने तो ऐसे कई तरीके है जिनसे हम खुद को कोरोना से बचा सकते है. बस हमें थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है. साथ ही कुछ चीजों पर खास ध्यान देने की भी.
ये भी पढ़ें- COVID-19 से बिगड़ रहे है हालात, कहीं 'लापरवाही' बन ना जाए जानलेवा
ऐसे करे कोरोना से जीत की तैयारी
दिल्ली के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर की मानें तो सबसे जरुरी मास्क लगाना है. ये सबसे कारगर उपाय है.
फिर हाथ को साबुन से बार-बार धोएं.
ये भी पढ़ें- Bihar: बढ़ते कोरोना ने बढ़ाई चिंता, दफ्तरों में 33 फीसदी कर्मचारियों की मौजूदगी का आदेश जारी
इसके अलावा कुछ जरूरी दावाएं भी हैं जो हम सबके घर होनी चाहिए.
पेट के कीड़े मारने कि दवा
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) दावा
जिन्क (Zinc)
विटामिन (Vitamins)
डॉक्टर मिश्रा के मुताबिक इस तंत्र से आप corona से बच सकते है. डॉक्टर मिश्रा ने बताया की इसके अलावा सबसे जरुरी मास्क लगाना है और हाथों को सेनिटाइज करना. इसके लिए महंगे सैनिटाइजर ना लें, बल्कि साबुन से हाथ धोएं. सोशल डिस्टेंस जरूर रखें. Vaccine से ड़रे नहीं, क्योंकि ये आपको और ज्यादा इम्यून बनाती है.