नई दिल्ली/पटना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के ट्वीट पर सियासत गर्म है. बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री जयकुमार सिंह ने जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह कों ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की 10 करोड़ जनता ने जो अटूट विश्वास जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर किया है उसे बनाए रखना सभी का धर्म है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देकर तमाम तस्वीर को साफ कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन चट्टानी एकता के साथ काम कर रहा है. इसमें कहीं से कोई विवाद नहीं है.



सूखे के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर तैयार है. पीएचईडी, नगर विकास आवास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को सीधे निर्देश दे दिए गए हैं ताकि किसी को भी पीने के पानी का संकट नहीं उठाना पड़े.


ज्ञात हो कि गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर तंज कसा था. चार तस्वीर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर फलहार का आयोजन करते तो और सुंदर-सुंदर तस्वीर आती. गिरिराज सिंह ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उन तस्वीरों में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी के साथ-साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं.


गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?'