Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में परीक्षा में नकल करने का संदेह होने पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किए जाने के बाद एक छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया है. पुलिस ने इस सिलसिले में एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक ने जारी किया बयान


जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद शुक्रवार रात महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश के बाद नौवीं कक्षा की किशोरी को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


बर्खास्त करने की उठाई मांग


इस बीच, केंद्रीय मुखी समाज के कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने शनिवार को धरना दिया. केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शंभू मुखी ने भी छात्रा के मुफ्त और उचित इलाज की मांग की है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, लड़की ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि निरीक्षक ने उसे अपमानित किया और यह जांचने के लिए उसके कपड़े उतार दिए कि क्या वह अपनी वर्दी में नकल की पर्ची छिपा रही है. पीड़िता की मां के मुताबिक अपमान सहन नहीं कर पाने के कारण स्कूल से लौटने के तुरंत बाद छात्रा ने खुद को आग लगा ली. 


(इनपुट: भाषा)