जमशेदपुर: Jamshedpur Durga Puja: बिहार के जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा. 350 पूजा पंडाल पूरे शहर में बनाए जाते हैं और दुर्गा पूजा घूमने बिहार, उड़ीसा, बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सुरक्षा की बात करें तो जिला के एसएसपी किशोर कौशल विशेष रूप से तैयारी में लगे हैं. पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजरे रखी जाएगी. पूजा कमेटी को भी कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. महिला पुरुष की अलग-अलग लाइन, सादे लिबास में भी सभी पूजा पंडाल में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. 


ट्रैफिक को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. वहीं पूजा घूमने पूरा परिवार जब बाहर निकले तो महिलाओं से चैन या घरों में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी पूरी तरह से रोडमैप तैयार किया गया है. 


कुछ प्वाइंट्स में जानें सुरक्षा व्यवस्था 
-दुर्गा पूजा को लेकर शहर में 270 सीसीटीवी कैमरे और सभी पूजा पंडालों में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. 


- बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पूजा कमेटी के लोग भी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे. पंडाल में सादे लिबास में पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. 


- ट्रैफिक को लेकर विशेष तैयारी, ट्रैफिक जवानों के साथ-साथ एनसीसी के छात्र-छात्राएं भी ट्रैफिक की जिम्मेदारी निभाएंगे.


- दुर्गा पूजा को लेकर सभी अपार्टमेंट के गार्ड को फ्लैट की जिम्मेदारी दी गई. किसी तरह कोई घटना होने पर गार्ड तत्काल स्थानीय थाना को कॉल करें.


- सभी पूजा पंडालों में स्थानीय थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी का भी नंबर लगा हुआ है. 


- फायर इक्विपमेंट के साथ-साथ एंबुलेंस बड़े पंडाल में मौजूद रहेंगे. कई जगहों पर डॉक्टर की टीम भी रहेगी.


- ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस जवान मोबाइल में सोशल मीडिया का उपयोग करते पकड़ा गया तो सस्पेंड कर दिए जाएंगे.


- ड्यूटी के दौरान पीसीआर में बैठे जवान चौक चौराहा पर पीसीआर लगाकर मूवमेंट करते दिखेंगे.


- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जेल भी जाना होगा.


- रफ ड्राइविंग करने वाले युवाओं को भी सख्त चेतावनी, पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई.


इनपुट- आशीष तिवारी 


यह भी पढ़ें- Bihar News: मां देवी की आरती कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के कई नेता, कहां- सनातन धर्म को बचाने के लिए इस तरह की पूजा जरूरी