Jharkhand: बीजेपी ने उठाई नकदी बरामदगी मामले की जांच ईडी से कराने की मांग, लगाए गंभीर आरोप
भाजपा विधायक एवं झारखंड के पूर्व मंत्री सी पी सिंह ने कहा, `हमें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि झारखंड सरकार से लूटा गया पैसा दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंपा जाना था.`
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में और पड़ोसी राज्य ओडिशा में आयकर विभाग के छापों में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज कुमार साहू के विभिन्न परिसरों से कथित तौर पर बरामद की गई 300 करोड़ रुपये से अधिक नकदी छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में खरीद-फरोख्त के लिए थी.
भाजपा विधायक एवं झारखंड के पूर्व मंत्री सी पी सिंह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास से धन की बरामदगी कोई आश्चर्य की बात नहीं है लेकिन इतनी बड़ी राशि की जब्ती निश्चित रूप से आश्चर्यचकित करने वाली है.
सिंह ने कहा, 'हमें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि झारखंड सरकार से लूटा गया पैसा दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंपा जाना था लेकिन आयकर अधिकारियों ने इसे कांग्रेस सांसद के विभिन्न परिसरों से जब्त कर लिया.' उन्होंने मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से बरामद नकदी यह दिखाती है कि किस प्रकार से कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार की परंपरा को जारी रखा है.अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है.ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं.
(इनपुट भाषा के साथ)