Bokaro में नशेबाजों ने किया लोगों का जीना दुर्लभ, पुलिस पर भी कर चुके है पत्थरबाजी
बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के कश्मीर कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों बाहर से आकर मोहल्ले में नशे करने वालों से परेशान है.
Bokaro: बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के कश्मीर कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों बाहर से आकर मोहल्ले में नशे करने वालों से परेशान है. इन नशेबाजों ने मोहल्ले में ही एक खबर को अपना अड्डा बना लिया है. जिसमे आए दिन ये लोग आकर नशेबाजी करते है और जुआ खेलते हैं. जिस पर अब मोहल्ले के लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं.
नशेबाजों की इन हरकतों से तंग आ कर लोगों ने कई बार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की है. इस दौरान जब भी पुलिस इन्हें पकड़ने आती है तो ये लोग पुलिस पर ही पत्थर फेंकने लगते हैं और पीछे की गली से भाग जाते हैं. इसके अलावा अब ये लोग मोहल्ले के लोगों को ही धमकी दे रहे हैं.
मोहल्ले के ही एक पीड़ित पंकज सोनार ने बताया कि आए दिन यहां पर गुंडागर्दी होती रहती है. ये लोग अब खुलेआम नशेबाजी करते हैं. जिस वजह से हमने घर के बाहर CCTV कैमरा भी लगाया था. जिस पर इन लोगों ने मारपीट भी की थी. यहां डर की वजह से कोई भी इन्हें नहीं बोलता है.
ये भी पढ़ेंः रांची में बोले PM मोदी- 'जनता को लूटने वाले कुछ लोग अब सही जगह पर पहुंच चुके हैं'
उन्होंने आगे बताया कि हमने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन अभी भी कुछ लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं. शाम होते ही यहां पर लोगों का जमावड़ा लग जाता है. जिस वजह से सबको काफी ज्यादा परेशानी होती है.
(इनपुट: मृत्युंजय मिश्रा)