Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) को बड़ी सफलता मिली है. जमशेदपुर पुलिस ने जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड सुधीर दुबे (Sudhir Dubey) को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. सुधीर दुबे पर झारखंड और बिहार में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमशेदपुर पुलिस ने बीते साल अप्रैल महीने में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुए डॉन अखिलेश सिंह और सुधीर दुबे गिरोह के बीच हुए गैंगवार मामले में फरार चल रहे सरगना सुधीर दुबे को पंजाब के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद वो शनिवार को लेकर उसे शहर लेकर पहुंची. जहां पूछताछ के बाद मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 


जमशेदपुर पुलिस गैंगस्टर सुधीर दुबे को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने गैंगस्टर सुधीर दुबे की गिरफ्तारी में लगे पुलिस पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि जमशेदपुर पुलिस के पदाधिकारियों ने खासकर सीतारामडेरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से 53 घंटे तक बिना रुके 5 हजार किलोमीटर का सफर तय कर सरगना सुधीर दुबे तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी है. उस गैंगवार मामले में दोनों गिरोह के 34 सदस्यों को अबतक सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. 


बता दें कि गैंगवार की घटना को लेकर जमशेदपुर पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी. यहां लॉक डाउन लगे होने के बीच अपराधियों की गोलियों से सीतारामडेरा थाना क्षेत्र थर्रा उठा था. लगभग आधे घंटे तक डॉन अखिलेश और सुधीर दुबे गिरोह के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसमें दोनों ही गिरोह के आधा दर्जन सदस्य घायल हुए थे. जिसको लेकर जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई थी. 


ये भी पढ़ें: Deoghar: अवैध वसूली के आरोप में SP ने की कार्रवाई, दो ASI सहित 10 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित


 


फिलहाल सुधीर दुबे की गिरफ्तारी के बाद जमशेदपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने सुधीर दुबे के आय के स्त्रोत के बारे में जानकारी जुटाने पर लगी हुई है. गैंगस्टर अखिलेश सिंह भी फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.