Jharkhand Police: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कैम्प सहित तीन बंकर ध्वस्त
Jharkhand Police: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगा है.
पश्चिमी सिंहभूम:Jharkhand Police: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगा है. पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों का एक कैंप ध्वस्त कर उनके तीन बंकर को नष्ट कर दिया है. नक्सलियों के बंकर से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किये गए हैं. हालांकि सुरक्षाबलों के मौके पर पहुंचने से पहले नक्सली बंकर छोड़कर फरार हो गए.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बड़े नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन की तलाश में सुरक्षाबल के जवान कोल्हान जंगल में अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान शनिवार और रविवार को टोंटो थानान्तर्गत राजाबासा गांव के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 1 आईईडी बम लगा रखा था. जिसे सुरक्षाबलों ने जांच के बाद बरामद कर लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता की मदद से आईईडी बम को उसी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों को जानकारी मिली की गोईलकेरा और टोंटो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैंप में तीन बंकर बनाकर नक्सली छुपे हुए हैं. इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप में धावा बोला. सुरक्षाबलों को आता देख नक्सली पहले ही कैम्प छोड़ भाग खड़े हुए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर नक्सलियों के तीन बंकरों को नष्ट कर दिया. नक्सली इसी बंकरों में छुपकर इलाके में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. नक्सली कैंप से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किये हैं. जिनमें 2 बीजीएल, एक एसएलआर बॉडी पार्ट, एके 47 के खाली खोखे, प्रिंटर कैट्रिज, दवा, तिरपाल सहित अन्य सामान शामिल हैं.
इनपुट- सोहन प्रमाणिक