Bihar News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमुई के जंगल में मिले दो केन बम, सुरक्षाबलों पर था निशाना
Bihar News: जमुई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने जंगल में छुपाकर रखे दो केन बम बरामद किया है.
जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर बोंगी के जंगली इलाको में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छुपा कर रखे दो केन बम को पुलिस ने बरामद किया है. चिहरा थाना क्षेत्र के सिमराढाब कथावर और चरका पत्थर थाना कर्मा चातर जंगल में अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव भयमुक्त, स्वच्छ, शांतिपूर्णसम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक, जमुई तथा कमांडेंट 16वीं वाहिनी एसएसबी के दिशा-निर्देश में एक संयुक्त नक्सलरोधी अभियान की कार्ययोजना बनाई गई.
जिसमें एस०एस०बी०,चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव चरकापत्थर थाना,चिहरा थाना एस०टी०एफ० चिता, जमुई,नक्सल/तकनीकी सेल, जमुई की संयुक्त टीम बनाकर कथावर-करमा चातर के जंगली / पहाड़ी इलाकों में नक्सलारोधी सर्च अभियान संचालित किया गया. सर्च अभियान के क्रम में हाईड आउट का उद्भेदन हुआ. एरिया को जांच कर उस क्षेत्र को सावधानी पूर्वक प्रोपर तरीके से सर्च किया गया. सर्च के क्रम में एक गड्ढे में दो केन बम एवं कुछ विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखा हुआ पाया गया. इसकी जानकारी तुरंत बम निरोधक दस्ता जमुई को दी गई और उस क्षेत्र की घेराबंदी किया गया. बम निरोधक टीम द्वारा पूरी सावधानी बरतते हुए, दोनो केन बम को उसी स्थान पर ही विनिष्ठ कर दिया गया तथा बाकी विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया गया.
बरामद सामानों में साढ़े तीन तीन किलो का दो केन बम, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,दो पावर जेल एक्सप्लोसिव, 17 मीटर इलेक्ट्रिक तार शामिल हैं. पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने केन बम बरामद कर नक्सलियों की सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बड़ी योजना को विफल कर दिया है. अभियान में आशीष वैष्णव सहायक कमांडेंट 16 बटा० एस०एस०बी० जमुई, 16 बटा० एस०एस०बी० चरकापत्थर कंपनी, जमुई,अनिरूद्ध कुमार, थानाध्यक्ष, चरकापत्थर थाना, जमुई,अरविंद कुमार थानाध्यक्ष चिहरा थाना,एस०टी०एफ० चिता,सीआरपीएफ 215, नक्सल/तकनीकी सेल जमूई के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.
इनपुट- अभिषेक निरला