जमुई: जमुई में 10 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ पुलिस चौकी की टीम ने चंद्रमंडीह पुलिस के सहयोग से की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. तकनीकी सबूतों और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस को पता चला कि इस ठगी के तार जमुई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र से जुड़े हैं.


पुलिस टीम की रणनीति
छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम इंस्पेक्टर राजीव तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को चंद्रमंडी थाना पहुंची. टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर डढ़वा पंचायत के रंगा गांव में एक सटीक योजना के तहत छापेमारी की. इस दौरान बिपिन दास और संदीप दास को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों आरोपी एक राइस मिल के पास छिपे हुए थे.


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
बता दें कि बिपिन दास इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है. पुलिस को संदेह है कि यह व्यक्ति साइबर ठगी के अन्य मामलों में भी शामिल हो सकता है. वहीं दूसरा आरोपी संदीप दास बिपिन का सहयोगी है और ठगी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था.


पुलिस की टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ पुलिस और चंद्रमंडीह पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी. छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजीव तिवारी कर रहे थे, जबकि चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने स्थानीय स्तर पर पूरी कार्रवाई का संचालन किया. इसके अलावा पुलिस टीम में संजय कुमार यादव, मनोज शुक्ला, राजेश पाटले, लक्ष्मण प्रसाद और सन्नी कुमारी जैसे अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.


आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को छत्तीसगढ़ ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से साइबर ठगी के नेटवर्क के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.


साइबर अपराध पर रोक की जरूरत
इस घटना ने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर किया है. पुलिस का यह कदम ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.


इनपुट- अभिषेक निराला


ये भी पढ़िए-  प्लीज छोड़ दीजिए! वो गुहार लगाती रही हैवान गैंगरेप करते रहे, वीडियो वायरल