ठेकेदार-जेई ने मजदूर को जबरन किऊल नदी में 33000 तार जोड़ने भेजा, बिना सुरक्षा के वह डूब गया
Jamui News: जमुई में बिजली विभाग का एक नया और लापरवाही भरा कारनामा सामने आया है. यहां पर ठेकेदार और जेई पर आरोप है कि इन्होंने मजदूर पर दबाव बनाकर बिना सेफ्टी किट के किऊल नदी में 33000 तार जोड़ने भेजा दिया. इसका नतीजा हुआ कि वह नदी की तेज धार में पानी के साथ बह गया.
Jamui: बिहार में बिजली विभाग के कई ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं, जिससे कि बिजली विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी बिजली तार को लेकर या फिर कभी बिजली बिल लेने को लेकर, लेकिन इस बार जो कारनामा किया है वह बेहद हैरान करने वाला है, क्योंकि इसमें एक शख्स लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार और जेई ने एक मजदूर को जबरन किऊल नदी में 33000 तार जोड़ने भेजा दिया और वह भी बिना सुरक्षा, जिसकी वजह से वह डूब गया.
दरअसल, मलयपुर पावर ग्रिड से जमुई शहर समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर 33000 बिजली का पोल नदी में पानी तेज बहाव के में टूटकर गिर गया थे, जिसको लेकर जमुई के बिजली विभाग की तरफ से एक ठेकेदार को हायर कर बिजली के तार को जोड़ा जा रहा था. जिसमें ठेकेदार ने कई अनट्रेंड स्टाफ को काम के लिए लगा दिया गया है.
वहीं, नदी में बालू खनन के बाद बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है. बिजली के तार जोड़ने वाले लोगों को कोई सुरक्षा किट भी मुहैया नहीं कराया गया है. जिसका नतीजा हुआ कि एक मजदूर नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबकर लापता हो गया. मृतक मजदूर की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के जीत झिंगोई गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र विवेक यादव के रूप में हुई है.
मृतक मजदूर के साथी शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बारिश होने के कारण नदी में तेज धार होने की सूचना हमलोगों ने विभाग समेत अपने ठेकेदार को दिया था. ठेकेदार संजीव भालोठिया और जेई प्रफुल्ल पटेल ने दबाव देकर काम कराया, जिससे मेरा साथी पानी में डूब गया और लापता हो गया.
यह भी पढ़ें:'17 महीने का तेजस्वी समर्पण', राजद ने जारी किया कामों की लिस्ट, एक क्लिक में देखें
घटना की खबर मिलते ही विभाग और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. ये बिना खोज बिन कराए ही वापस लौट गई. इन्होंने कहा कि कल उपाय करेंगे जिसे परिजन और ग्रामीण विभाग और ठेकेदार पर दबाव देकर जान जोखिम में डालकर काम लेने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:'अच्छी योजना है, लेकिन नहीं मिल पा रहा लाभ', जानें और क्या बोले लाभार्थी
रिपोर्ट:अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!