PM Modi Jamui Rally: `RJD के राज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था`, 12 प्वाइंट में समझें PM Modi ने जमुई रैली में कैसे बनाया माहौल
PM Modi Jamui Rally: जमुई रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है. अपनापन दिया है. आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं.
PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की और सबसे पहले बाबा दनेश्वर नाथ को नमन किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको सवाल पूछना चाहता हूं, ये चुनाव सभा है या विजय सभा है. आपने आज कमाल करके रख दिया. आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है. अपनापन दिया है. आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: नीतीश कुमार ने जमुई रैली में पीएम मोदी का किया स्वागत, कहा- 'अब इधर-उधर नहीं होंगे...'
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव को कांग्रेस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- पूर्णिया से नामांकन करने पर होगी कार्रवाई