इधर ध्यान दीजिए जमुई वासी! घर से निकलने के पहले चेक कर लें रूट, बदला ट्रैफिक प्लान नियम
Jamui News: अगर आप बिहार की राजधानी पटना या उत्तर बिहार के अन्य जिलों से झारखंड और पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले हैं. आपने अपनी यात्रा 15 नवंबर को प्लान कर रखा है, तब आपको एक बार इस रूट चार्ट को देख लेना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप अपने घर से सड़क मार्ग से जाने के लिए निकलें और आपको बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया जाए.
PM Modi Jamui Visit: जमुई जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से नए ट्रैफिक रूट चार्ट को जारी किया गया है. इसके तहत जिलेभर के 8 अलग-अलग पॉइंट्स पर नो एंट्री लगा दिया गया है. जहां से वाहनों के प्रवेश को रोक दिया जाएगा. इसके अलावा खैरा प्रखंड क्षेत्र में सभा स्थल जाने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
इन जगहों पर लगाई गई है नो एंट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जमुई जिला प्रशासन ने जिले के आठ प्रमुख स्थानों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. इन सभी स्थानों पर सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के लिए नो एंट्री लगाया जाएगा.
जिला प्रशासन के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा मोड़, सोनो थाना क्षेत्र के सोनो बाजार चौक, जमुई सदर थाना क्षेत्र के इंदपै और कल्याणपुर पुल, सदर थाना क्षेत्र के खड़गौर और भजौर, मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना और पावर ग्रिड स्टेशन के सामने यातायात थाना के सामने नो एंट्री लगाया गया है. हालांकि, छोटे वाहनों को सभा स्थल पर जाने की इजाजत रहेगी और उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा.
जिला प्रशासन के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा मोड़, सोनो थाना क्षेत्र के सोनो बाजार चौक, जमुई सदर थाना क्षेत्र के इंदपै और कल्याणपुर पुल, सदर थाना क्षेत्र के खड़गौर और भजौर, मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना तथा पावर ग्रिड स्टेशन के सामने यातायात थाना के सामने नो एंट्री लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : हाजीपुर में लगा भूतों का मेला! इन तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए
अगर आप पटना से झारखंड या पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं या फिर पश्चिम बंगाल या झारखंड से बिहार के उत्तरी हिस्से में जाना चाहते हैं, तब आपको इन रास्तों से प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें : सुहागिन महिलाओं की मांग से धोया सिंदूर, पादरी ने गंगा में लगवाई डूबकी,देखिए तस्वीरें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!