Jamui Accident News: हेलमेट कितना जरुरी, इन तीन युवकों की मौत से लोगों को समझ आया
Jamui Accident: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि काला पत्थर और सारेबाद स्कूल के बीच एक मवेशी से बाइक टकराने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Jamui: बिहार के जमुई जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर एक साथ तीन युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था. जिसकी वजह से युवकों के सिर में चोट लगी और मौत हो गई. इस भयंकर हादसे को देखकर लोग कह रहे हैं कि बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाना है. साथ ही बाइक पर बैठे शख्स को भी हेलमेट लगाना चाहिए.
दरअसल, खैरा थाना क्षेत्र के काला पत्थर और सारेबाद स्कूल के बीच एक मवेशी से टकराने से तेज रफ्तार पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक में से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक तीनों युवक की पहचान खैरा प्रखंड क्षेत्र के गर्भुअरवाद गांव निवासी मनोज यादव का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव और वकील यादव के 17 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और विजय यादव का 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बुधवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए गांव से सारेवाद स्कूल की ओर जा रहे थे, तभी काला पत्थर के समीप उसके बाइक के सामने एक मवेशी आ गया. बाइक की गति तेज होने के कारण मवेशी से टकरा गई, जिसमें तीनों युवक बाइक से 10 फीट ऊपर हवा में उड़ते हुए बीच सड़क पर गिर गए. जिससे सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लग गई और मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:ये क्या जमुई पुलिस? नाबालिग छात्रा को लेकर सिपाही फरार, LOVE की गजब खुमारी
इस दुर्घटना के बाद एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि बाइक पर सवार तीनों युवक में से एक ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, जिस कारण जब बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई तो तीनों युवक के सिर में ही गंभीर चोट आई है. जिस कारण तीनों की मौत हो गई. एक साथ तीन मौत के बाद गांव समेत पूरे इलाके में मातम पसर गया.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:Bokaro Train Accident: बोकारो में मालगाड़ी पलटी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!