Bihar Suicide: महज 2200 रुपये के विवाद में महिला ने बच्चे के साथ किया सुसाइड, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
Jamui Suicide: जमुई में नागी नकटी डैम से मां बेटे का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक के पिता ने दामाद पप्पू यादव और ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.
जमुईः Jamui Suicide: बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के नागी नकटी डैम से मां बेटे का शव पुलिस ने बरामद किया है. एक साथ दोनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना झाझा थाना की पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची झाझा थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक युवती की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी रिंकू देवी और उसके पुत्र प्रियांश कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता सुरेश यादव ने बताया कि बेटी दामाद में ₹2200 को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बेटी के साथ मारपीट किया था और दामाद के द्वारा कई बार दहेज में बर्तन और पैसा का डिमांड किया जा रहा था. जिसको लेकर उसकी हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur: पार्टी करने के बहाने घर से युवक को बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
वहीं मृतक के पति पप्पू यादव बताया कि कल यानी रविवार से ही 11 बजे दिन से मेरी पत्नी रिंकू देवी घर से कहीं चली गई थी. जिसकी खोजबीन हम लोग कर रहे थे, लेकिन आज सुबह पता चला कि मेरी पत्नी और बच्चे का शव डैम से बरामद हुआ है. हम लोग में ऐसा कोई विवाद पहले से नहीं था, लेकिन ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है.
इस मामले में झाझा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है. दामाद पप्पू यादव और ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. प्रथम दृष्टया से ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मृतक के पिता के द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मृतक के पति पप्पू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अंतिम परीक्षण के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले को लेकर झाझा थाना की पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
इनपुट- अभिषेक निराला, जमुई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!