जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी एक ऑटो पलट गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि छह यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों में एक की हालात गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला परस बिगहा थाना क्षेत्र के धानाडिहरी रोड का है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद सभी घायलों को पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां महिला समेत दो यात्रियों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि एक महिला यात्री का उपचार किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक यात्री की पहचान गोपालपुर गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आठ यात्री एक ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही टेम्पो ने चकमा दे दिया. जिससे ऑटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और यात्रियों से भारी ऑटो सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जिसमें एक महिला समेत दो की हालत गंभीर होने के कारण आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया.


ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: अपनी तारीफ सुन गदगद हुए सीएम नीतीश, तो छू लिए बीजेपी नेता के पैर


जहां चिकित्सकों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक महिला यात्री का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना में एक यात्री को खरोंच तक नहीं आई जबकि अन्य सभी घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अन्य सभी यात्री खतरे से बाहर है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन करने में जुटी है.


इनपुट- मुकेश कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!