रांची: झारखंड चुनाव को लेकर मतगणना के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं. 23 दिसंबर नतीजे आ आएंगे जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि, जनता की परीक्षा में कौन पास और कौन फेल हुआ है. किस पर जनता ने भरोसा जताया है, और किसे विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव नतीजों के बाद ये साफ होगा कि, रघुवर सरकार की वापसी होगी या हेमंत सोरेन सत्ता पर काबिज होंगे. हालांकि हर पार्टी और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. अब कल तस्वीर साफ हो जाएगी.


सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. साहिबगंज, दुमका,चतरा,लातेहार,गढ़वा और हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ ही सीसीटीवी से भी हर गतिविधी पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे पोस्टल बैलट की गिनती के साथ शुरू होगी.


अब हर किसी की निगाहें 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना और चुनाव परिणाम पर है. बीजेपी अभी भी अपने 'अबकी बार 65 पार' के नारे पर कायम है और दुबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम भी जीत का दावा कर रही है. 


आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखण्ड में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है की बीजेपी राज्य में 65 प्लस का अपना लक्ष्य जरुर पूरा करेगी. गिलुआ ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा की एक्जिट पोल का जो सर्वे है उससे कहीं ज्यादा विश्वसनीय उनका सर्वे है, जिसमें उन्होंने हर एक बूथ के नब्ज को टटोला है. 


रांची विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी सिंह अपने जीत को लेकर आस्वस्त हैं. उन्होंने जी मीडिया से खास बतचीत में कहा है कि मतगणना के शुरुआती रुझान से ही दिखने लगेगा मैं जीत की ओर बढ़ रहा हूं.


भले ही एग्जिट पोल्स में रघुवर सरकार बेदखल होती हुई दिख रही है. लेकिन महागठबंधन भी जादुई आंकड़ों को पार करेगा ये स्पष्ट नहीं है. आईएएनएस-सी वोटर-एबीपी के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 35 जो बहुमत के जादुई आंकड़े 41 से 6 सीट कम है. जबकि आजतक के एग्जिट पोल में 38 से 50 सीट का दावा है. हालांकि महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन को भी एग्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं है.