रांची: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी गई और इसका उत्साह देश भर में देखने को मिला. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर के शिलान्यास पर अपना उत्साह जताया और महात्मा गांधी को वीर हनुमान के बाद सबसे बड़ा रामभक्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की विचारधारा वाली पार्टी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम मंदिर के शिलान्यास की आधारशिला रखे जाने के साथ ही पूरा माहौल राम मय हो गया तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी राम नाम के नारे गूंजते सुनाई पड़े और इस पावन बेला में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी और दीप जला राम जन्म भूमि पर राम मंदिर के शिलान्यास पर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी उमंग श्रृंगार के साथ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल प्रत्रलेख समेत पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद रहे. 


वहीं, पार्टी ने एक स्वर में कहा की कांग्रेस के हृदय में राम बसते हैं और वो राम राज्य में भरोसा रखते हैं. राजीव गांधी के द्वारा शिलापूजन और नरसिम्हा राव की भूमिका को भी पार्टी ने याद किया. वहीं, प्रदेश सह प्रभारी ने भी कहा कि अब विवादों का समय गया है. रघुपति राघव राजा राम का नारा देकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई.


उन्होंने कहा कि हनुमान के बाद अगर कोई रामभक्त है तो वो महात्मा गांधी और कांग्रेस उन्ही की विचारधारा वाली पार्टी है. कुछ इसी अंदाज अपनी बातों को रखते हुए बीजेपी पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निशाना साधा और कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी औरअशोक सिंघल के परिजनों को इस कार्यक्रम में ना बुलाना पार्टी की मानसिकता को जाहिर करता है. 


वही, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राम कण कण में बसते हैं. बहरहाल, राम मंदिर की आधारशिला भले ही अयोध्या में रखी गई हो लेकिन उसका उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा था और यही नजारा राजधानी रांची का भी था.