Ranchi: राज्य में गुरुवार को 1,858 नए संक्रमित मिले हैं, जो इस साल का सबसे अधिक केस हैं. राजधानी रांची में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है. इधर, सदर अस्पताल में जांच के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची में 858 संक्रमित मिले हैं और गुरुवार को राज्यभर में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही झारखंड़ में कुल 1,32,790 पॉजिटिव केस, 9249 सक्रिय मामलें, 122383 ठीक, 1158 मौतें हुई है. 


ये भी पढ़ेंः Jharkhand में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर आए 1 दिन में रिकॉर्ड मामले


गुरुवार को इन जिलों में संक्रमितों की संख्या
बोकारो से 70, चतरा से 22, देवघर से 72, धनबाद से 91, दुमका से 67, पूर्वी सिंहभूम से 204, रामगढ़ से 36, गोड्डा से 44, गुमला से 43, हजारीबाग से 94, खूंटी से 35 , कोडरमा से 50 नये संक्रमित मिले.


बता दें कि राजधानी रांची में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मरीजों के भर्ती होने के लिए फोन नंबर जारी किए है. और रांची के रिम्स (RIMS), सदर अस्पताल (Sadar Hospital) और खेलगांव में बनाए गए कोविड-19 (Covid-19) सेंटर में खाली बेड मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा. इन जगहों पर भर्ती होने के लिए ज्योति कुमार सिंह एडीशनल म्युनिसिपल कमिश्नर (Additional Municipal Commissioner) को 9431115822 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते है.