Gumla: झारखंड के गुमला जिला की पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर विराज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. जिले की पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दिनांक 31 मार्च 2021 से विराज कुजूर अपने घर से लापता था. वहीं, लापाता होने के बाद विराज के जीजा दीपक कुजुर ने रायडीह थाना में आवेदन दिया गया की मेरा साला विराज 31 मार्च 2021 से लापता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, प्रथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा अभियुक्त  वेल लकड़ा के विरुद्ध अपहरण कर जान से मारने के आरोप में रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. इधर, इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर छापेमारी करते हुए 24 घंटे के अंदर कांड का उदभेदन किया गया. साथ में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त वेल लकड़ा को गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ें-Gumla में नाग-नागिन का जोड़ा बना चर्चा का विषय, घटों की जमकर मस्ती


इधर, गिरफ्तार अभियुक्त वेल लकड़ा ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मेरी सास का पैसा विराज एक्का द्वारा नहीं लौटाने के कारण हम दोनों के बीच लड़ाई हुआ था. साथ ही मेरा दोस्त नवीन तिर्की की पत्नी के साथ मृतक विराज का अवैध प्रेम प्रसंग था. इसके कारण मैं प्रतिशोध में अपने कुल 6 सहयोगी के साथ मिलकर विराज का अपहरण कर रायडीह के पुजारी नदी के पास ले जाकर मार पीट कर हत्या कर दिया. उसने ये भी स्वीकारा की साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य नदी में गाड़ दिया.


जानकारी के अनुसार, बडवेल लाकड़ा की निशानदेही पर कांड के अपराध मृतक विराज का शव कुदारी नदी से बरामद किया गया तथा कांड में सम्मिलित कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, गुमला एसपी (SP) हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि इस हत्याकांड में यही लोग शामिल थे जिनमें से 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है एवं एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी हो जाएगी.


(इनपुट-रणधीर)