Ranchi: झारखण्ड की सियासत में फिलहाल भाजपा नेताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. दरअसल, बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं (Lathi Charge on BJP Leader) पर किए गए लाठी चार्ज से भाजपा नेता गुस्से में हैं. वहीं, इस मामले पर अब बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद से पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता अब और भी आक्रामक हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में बीजेपी विधायक (BJP MLA) बिरंची नारायण ने कहा, 'बीजेपी कोई हवा मिठाई नहीं है, जिसको मुंह में डालें और गल जाए. अगर जेएमएम के नेता और सरकार के सुप्रीमो टकराव चाहते हैं तो बीजेपी कार्यकर्ता इससे पीछे नहीं हट रहे हैं. निर्दोष लोगों पर लाठी चार्ज किया गया है. बैक डोर से केस कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इससे हम घबराने वाले नहीं हैं, जैसे चाहेगें, वैसे फरियाने के लिए तैयार हैं.'


'कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा किया गया'
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, 'हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जब भी राज्य में जन विरोधी नीति आई हम संघर्ष करते रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा किया गया है. फर्जी मुकदमे में इनका पीएचडी है. इनके लाठी के माध्यम से शासन करने की पद्धति से हम डरने वाले नहीं हैं.'


ये भी पढ़ें-  झारखंड विधानसभा में जमीन का मुआवजा दिए बगैर कोल कंपनियों के काम शुरू करने का उठा मसला, CM बोले- सरकार गंभीर


जेएमएम प्रवक्ता ने इस मामले में ये कहा
इसके अलावा, जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, 'जेएमएम से टकराव की बात कहां है और इसमें जेएमएम कहां है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. आदेश का उल्लंघन होने पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए ,वो हो रही है. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर भाजपा वाले अपनी सोच जता रहे हैं. बेवजह जेएमएम को घसीटना ठीक नहीं. सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. विपक्ष ऐसी मानसिकता का परिचय दे रही, जिसकी उम्मीद झारखण्ड की जनता नहीं कर सकती है.'


(इनपुट- मनीष मिश्रा)



'