Ranchi: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार सुबह लद्दाख में सेना के एक वाहन के फिसल कर श्योक नदी में गिरने से सात जवानों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और इस दुर्घटना में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजभवन से जारी शोक संदेश में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, 'लद्दाख में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में जवानों की मृत्यु अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. ओम शांति!' 


बता दें कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में 26 जवानों को लेकर जा रही है एक बस नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में सेना के 7 जवानों की मौत हो गई जबकि अन्य जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. सेना के सूत्र के हवाले समाचार एजेंसी एएनआई को मिली जानकारी के मुताबिक घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी जवानों को हॉस्पिल में भर्ती करवाया गया है.


घटना के बारे में नहीं मिली है कोई जानकारी


जवानों से भरी यह बस कैसे सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. घटना को लेकर सेना की ओर से अभी तक इस पर कोई भी आधिकारीक बयान नहीं दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम चौकियों के लिए जा रही थी.


(इनपुट: भाषा)