Mandar By-Election Result Update: मांडर उपचुनाव में मतगणना जारी, दूसरे राउंड में गंगोत्री कुजूर 112 वोट से आगे
मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By-Election Result) की मतगणना का सिलसिला सुबह से जारी है. एक के बाद एक राउंड शुरू हो गए है.
रांचीः Mandar By-Election Result Update: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By-Election Result) की मतगणना का सिलसिला सुबह से जारी है. एक के बाद एक राउंड शुरू हो गए है. चुनावी मैदान में बीजेपी की गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, AIMIM समर्थित देवकुमार धान समेत 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. मांडर उपचुनाव में कुल 433 बूथों पर हुए मतदान की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद परिणाम घोषित कर दिये जाने की उम्मीद है. किसके हिस्से में होगी जीत और किसके हिस्से हार जुड़ेगी. इसकी पुष्टि मतगणना के आखिरी राउंड में ही पता चलेगा. फिलहाल उपचुनाव का दूसरा राउंड चल रहा है और बीजेपी की गंगोत्री कुजूर 112 वोट से आगे चल रहे हैं.
दूसरे राउंड में गंगोत्री आगे
चुनावी मतगणना के अनुसार मांडर उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. दूसरे राउंड का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की से 112 वोट से आगे चल रही हैं.
मतगणना का कैसा रहा पहला राउंड
जानकारी के लिए बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के पहले राउंड के नतीजे सामने आ गए हैं. पहले राउंट में 10447 वोटों की गिनती हुई. पहले राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है. शिल्पी नेहा तिर्की को 3990 वोट मिले हैं. जबकि, बीजेपी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 3940 वोट मिले हैं. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार से 50 वोटों से आगे हैं. पहले राउंट में 107 लोगों ने नोटा दबाया.
उपचुनाव में 60.65 फीसदी हुई थी वोटिंग
23 जून को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में 60.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस उपचुनाव में करीब साढ़े तीन लाख मतदाताओं ने 14 प्रत्याशियों की किस्मत को EVM में कैद किया था. 433 बूथों पर मतदान हुआ था.
क्या कहना है झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का के रवि कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे से रांची के पंडरा कृषि बाजार मंडी में मांडर उपचुनाव की मतगणना प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है.
मांडर विधानसभा उपचुनाव मतगणना
- पहला राउंड प्रत्याशियों को प्राप्त मत
गंगोत्री कुजूर – 39402
शिल्पी नेहा तिर्की – 39903
सुभाष मुंडा – 3794
दिनेश उराँव – 595
रेखा कुमारी – 286
शिवपाल लोहरा – 167
अग्नि तिर्की – 908
अशोक उराँव – 169
आनंद पॉल तिर्की – 1710
जॉन तिर्की – 3011
देव कुमार धान – 158512
नीरज उराँव – 4313
मार्शल बारला – 5714
सुशील उराँव – 9015
NOTA – 107
ये भी पढ़िए- NEET SS 2021: नीट स्पेशल मॉप अप राउंड ने जारी किया रिजल्ट, छात्र यहां देखें परिणाम