Ranchi: झारखंड के सभी प्रखंडों में मनरेगा पार्क बनेंगे. मनरेगा आयुक्त  राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी DC और DDC को मनरेगा पार्क बनाने का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनरेगा पार्क का प्रयोग करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य होगा. मनरेगा पार्क में मनरेगा के तहत चलने वाली सभी योजनाओं का समावेश होगा. लिहाजा इसे लेकर झारखंड राज्य मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी जिलों के उपायुक्तों और उप विकास आयुक्तों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिलों के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक मनरेगा पार्क के निर्माण का निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें: झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए खुले मंदिर, कक्षा 6 से ऊपर के लिए स्कूल खोलने की भी मंजूरी


मनरेगा आयुक्त के मुताबिक मनरेगा पार्क, ग्राम स्वराज का एक समग्र मॉडल होगा. उन्होंने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक योजनाऐं संचालित कर रोजगार सृजन का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से मनरेगा पार्क एक मॉडल बनेगा.


पत्र के माध्यम से मनरेगा आयुक्त ने कहा है कि मनरेगा अंतर्गत विभिन्न परिसंपत्तियों का समेकित रूप से निर्माण कर उन्हें एक स्थल पर प्रदर्शित किया जाए. मनरेगा पार्क का निर्माण होने से परिसंपत्तियों का बेहतर उपयोग और उचित प्रबंधन किया जा सकेगा. साथ ही साल भर उस स्थान पर रोजगार का सृजन हो सकेगा और लाभुकों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा.


ये भी पढ़ें: निवेशकों को रिझाने के लिए झारखंड सरकार की तैयारी, रांची के चान्हो में विकसित हो रहा फार्मा पार्क


मनरेगा आयुक्त ने लिखा है कि मनरेगा पार्क में विभिन्न परिसंपत्तियों के निर्माण के माध्यम से सेचुरेशन मोड में क्षेत्र का उपचार किया जा सकता है, जिसका उपयोग प्रशिक्षण के लिए किया जा सकेगा.


बता दें की मनरेगा पार्क से बंजर क्षेत्र में हरियाली भी आएगी और किसानों व श्रमिकों की आय के साधन भी सृजित होंगे.


(इनपुट: मनीष मेहता)