Ranchi: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद अभी भी भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान आर.अश्विन ने अपनी और खींचा है. पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इस प्रदर्शन के बाद मेंटर धोनी को आने वाले मैचों के लिए ब्लूप्रिंट मिल गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी को मिला ब्लूप्रिंट 


महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में आर अश्विन को मौका दिया था. इस मैच में अश्विन ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे. उनकी गेंदबाजी की दम पर ही भारत ने ना केवल मैच में जीत हासिल की बल्कि उसे आने वाले मैचों के लिए एक रणनीति बनाने का मौका भी मिल गया. अश्विन के टीम में होने से भारत एक बार फिर से मिडिल ओवेर्स में विकेट लेने में कामयाब रहा है. भारत लगातार इसी चीज में सफल नही हो पा रहा था. ऐसे में अब अश्विन के आने से टीम इंडिया के पास ये विकल्प खुल गया है. 


अभी भी उम्मीद टिकी  


वैसे तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है लेकिन टीम इंडिया इसके लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से वो आने वाले दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी. ऐसे में अश्विन इन मैचों में बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं. 


 


p>