Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने सुहागरात पर अपनी पत्नी के सामने शर्त ऐसे रख दी, जिस वजह से दोनों की जिन्दगी बसने से पहले हीं बिखर गयी. दरअसल, एमबीए पति (MBA Husband) ने पत्नी के सामने आईएएस (IAS) बनने की शर्त रखी थी, जिसका नतीजा ये हुआ कि पति  ने शादी के बाद से आज तक पत्नी से बात नहीं की और अब महिला न्याय के लिए थाने और कोर्ट के चक्कर लगा रही है. ये मामला पूर्वी सिंहभूमि के पोटका थाना इलाके का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता पल्लवी की शादी 18 जून 2018 को परसुडीह के जयमाल मंडल के साथ हिंदु रीति रिवाज से हुई. जयमाल एमबीए की पढ़ाई करने के बाद वो लखनऊ के एक बैंक में मैनेजर है. शादी के बाद जयमाल ने सुहागरात पर ही पल्लवी के सामने एक अजीब सी शर्त रख दी. उसने पल्लवी से कहा कि 2 साल में आईएएस (IAS) बनकर दिखाओ तो यह शादी चलेगी वरना दोनों पति-पत्नी नहीं रहेंगे. उस समय तो पल्लवी को ये सब मजाक लगा. लेकिन जब अगले ही दिन जयमाल एक इंटरव्यू की बात करके गया और उसके बाद फिर कभी वापिस नहीं आया.


ससुराल वाले भी करते थे प्रताड़ित


पल्लवी बताती है कि जयमाल ने उसके बाद उसे एक कॉल तक नहीं की और अगर कभी पल्लवी कोशिश करती तो जयमाल बात तक नहीं करता था.  समाज के डर से पहले तो पल्लवी ने काफी लंबे समय तक ये बात सब से छिपाकर रखी. वहीं, ससुराल वाले भी उसे ताना देने लगे. इधर दूसरी ओर जयमाल ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी, जिसे जानकर पल्लवी के पैरों तले जमीन खिसक गई.


पल्लवी ने बताया कि इस दौरान वो ससुराल में अपनी सास कृष्णा मंडल, ससुर भावेश मंडल, जेठ देवमाल्या मंडल, जेठानी झुंपा मंडल के सारे जुल्म सहती रहीं. यह सोचती रहीं की पिता बड़े अरमानों के साथ डोली को विदा किया है.  मुझे यहीं रहकर किसी भी तरह से रिश्ते को बचाना है. मगर ऐसा नहीं हुआ, लगातार जुल्म बढ़ता गया, वहीं पति अपने शर्त पर कायम रहा. शादी को तीन साल हो गये लेकिन पति ने उसे पत्नी का दर्जा अबतक नहीं दिया. वो पढ़ाई कर रही है ताकि अपना मुकाम हासिल कर सके. लेकिन अब वो अपने पति को सजा भी दिलाना चाहती है.