झारखंड: डायन के नाम पर महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, पांच गिरफ्तार
पुलिस (Police) के अनुसार पीड़िता थेथाइतंगर थाना क्षेत्र के कुडपानी दीपाटोली में किसी के मृत्यु भोज (दसवां) में भाग लेने गई थी. लेकिन उसके देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने डायन (Witch) का आरोप लगाकर महिला पर मिट्टी तेल और पुआल डालकर आग लगा दिया.
Simdega: डायन के नाम पर 60 साल की महिला को जिंदा जलाने का प्रयास करने के मामले में सिमडेगा जिला पुलिस (Simdega District Police) ने पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. महिला को बुरी तरह झुलसी हुई अवस्था में अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
10 दिनों में भीड़ द्वारा हत्या का प्रयास किए जाने का यह दूसरा मामला
बता दें कि झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा (Simdega) जिले में पिछले 10 दिनों में भीड़ द्वारा हत्या/हत्या का प्रयास (Murder/Attempt to Murder) किए जाने का यह दूसरा मामला है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 60 वर्षीय महिला झरियो देवी को जिंदा जलाने के प्रयास के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बुरी तरह से झुलसी झरियो देवी को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- दुमका में आदिवासी के साथ मारपीट, बीडीओ के खिलाफ FIR दर्ज
डायन का आरोप लगाकर महिला पर मिट्टी तेल और पुआल डालकर लगाई आग
पुलिस (Police) के अनुसार पीड़िता थेथाइतंगर थाना क्षेत्र के कुडपानी दीपाटोली में किसी के मृत्यु भोज (दसवां) में भाग लेने गई थी. लेकिन उसके देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने डायन (Witch) का आरोप लगाकर महिला पर मिट्टी तेल और पुआल डालकर आग लगा दिया. मृत्यु भोज (Mortuary) में आए कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने झरियो देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार में भीड़ ने 32 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी थी और शव को जला दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान सुबुन बुद को रविवार को गिरफ्तार किया. इस संबंध में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
(इनपुट-भाषा)