Ropeway Accident 5 Lakh Compensation : झारखंड सरकार त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसा और लोहरदगा हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की शाम को उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख 
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा में हुए घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया.


रोप-वे हादसे की जांच हेतु उच्चस्तरीय जांच समिति गठित 
साथ ही दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार द्वारा ईलाज कराए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच हेतु उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने तथा गठित समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है. बैठक में त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Ropeway Politics: रोपवे हादसे पर पॉलिटिक्स, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू


बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.