Kaimur and Muzaffarpur News: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में 31 अक्टूबर, 2024 दिन बृहस्पतिवार सुबह एक घर में एलजीपी सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर एक महिला और उसके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई . पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने बेटे के साथ रसोई घर में नाश्ता बनाने के लिए गयी थी. जहां सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था और चूल्हा जलाने के दौरान आग लग गई. वह और उसका बेटा आग की चपेट में आ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मोहनियां अनुमंडल दंडाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि और पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 23 हजार रुपये दिए गए हैं और आपदा प्रबंधन विभाग से उनको आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है. 


मुजफ्फरपुर में दिवाली की रात बनी काली! हुआ हादसा


दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर लीक होने के वजह से एक घर में आग लग गई. आग में झुलसने पति और पत्नी और 1 साल की बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों के इलाज के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके अफरातफरी की स्थिति बन गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. 


यह भी पढ़ें:Nawada News: प्रेमिका ने पहले प्रेमी को मार डाला, दूसरे प्रेमी के साथ 3 गिरफ्तार


पूरा मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट मुहल्ले का घटना है. घायलों के परिजन रामसखी देवी ने बताया कि गैस सिलेंडर का पाइप फट गया. जिससे आग लग है और उस में मेरी बेटा, बहू और नातिन घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया. जहां एसकेएमसीएच में तीनों का इलाज चल रहा है.


मुजफ्फरपुर से मणितोष कुमार और कैमूर से भाषा की रिपोर्ट


यह भी पढ़ें:Supaul News: सुई लगाने के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा, कई थाने की पुलिस तैनात


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!