एक साल से घरों में नहीं आई पानी की एक बूंद, सीएम के आने की भनक से जागे अधिकारी! देखें तस्वीरें

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना धरातल पर दम तोड़ रही है. कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के भरखर गांव में यह योजना एक साल से बंद पड़ा है, लेकिन इस योजना का शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है.

Jan 06, 2025, 08:21 AM IST
1/5

ग्रामीण अधिकारियों के यहां चक्कर काट कर थक गए

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना धरातल पर दम तोड़ रही है. कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के भरखर गांव में यह योजना एक साल से बंद पड़ा है, लेकिन इस योजना का शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है. इस योजना से भरखर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के घर में एक बूंद पानी पिछले एक साल से नहीं जा रहा. ग्रामीण अधिकारियों के यहां चक्कर काट कर थक गए, लेकिन उसमे काम नहीं लग पाया. 

2/5

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा

हालांकि, जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा इस गांव में होने की भनक अधिकारियों के पास पहुंची आनन-फानन में इस योजना को चालू करने की कवायद तेज हो गई है. पीएचईडी के तरफ से पानी का एक बोर कराया गया था जो फेल कर गया अब दूसरा बोरिंग कराया जा रहा है जिससे अगले 7 से 10 दिनों में ग्रामीणों को पानी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

3/5

नल जल योजना पिछले एक साल से बंद

वार्ड नंबर 10 के ग्रामीण प्रमोद रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नल जल योजना पिछले एक साल से बंद है. जब लगा था तो भी सभी घर में पानी नहीं पहुंचता था, 200 घरों का यह वार्ड है. पानी नहीं पहुंचने पर भी हम लोगों से 30 प्रति महीने लिया जा रहा था. पंचायती राज के अधीन था तब एक बोरिंग इसका फेल था. पीएचईडी जब कराया तो दूसरा फेल हो गया, अभी तीसरा बोरिंग का कार्य चल रहा है. हम लोग चाहते हैं कि इससे सभी घरों को पानी मिले.

4/5

मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने पर यहां काम तेजी से चल रहा

वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार ने बताया पिछले एक साल से यह नल जल योजना बंद पड़ा हुआ है. पीएचईडी की तरफ से अब बोरिंग कराया जा रहा है. इसे चालू करने के लिए कई बार अधिकारी के यहां गुहार लगाया गया कुछ सुनवाई नहीं हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने पर यहां काम तेजी से चल रहा है. हमारे वार्ड में 200 घर है. जब यह नल जल योजना चल भी रहा था तो सिर्फ 80 घर में ही पानी जा रही थी. हमारा मांग है कि यहां पर डबल सिंटेक्स लगाया जाए जिससे कि सभी घरों में पानी पहुंच सके.

5/5

एक बोरिंग फेल हो गया दूसरा बोरिंग कराया जा रहा

पीएचईडी स्कूटीव ने बताया कि जब यह योजना ग्राम पंचायत से हम लोगों को हैंडोवर किया गया तो यह बंद पड़ा हुआ था. इस योजना का चयन कर लिया गया था बोरिंग शुरू हो गई है. एक बोरिंग फेल हो गया दूसरा बोरिंग कराया जा रहा है. अगले 7 दिनों में वहां पानी शुरू हो जाएगा. जो भी टेंपरेरी पाइप लाइन टूटी-फूटी होगी उसका भी मरम्मत करा कर सभी घरों को पानी दिया जाएगा. जानकारी में उस वार्ड में डेढ़ सौ घर होने की बात बताई गई है.

रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link