Government Job: बिहार के 12 जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका, इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
Agniveer Recruitment: बिहार के 12 जिलों के युवाओं के पास अग्निवीर बनने का मौका है. इन जिलों में 25 नवंबर से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाने वाला है.
कटिहार: बिहार में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. कटिहार और बांका के 691 युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलने जा रहा है. इसके लिए 25 नवंबर से गढ़वाल मैदान में सेना भर्ती रैली शुरू होगा. जो 4 दिसंबर तक चलने वाला है. वहीं आज से कोसी, पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल व बेगूसराय सहित 12 जिलों में अग्नि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीन प्रमंडल के 5881 युवा इसमें अपना भाग्य आजमाएंगे. इन अभ्यर्थियों को दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया है. सेना भर्ती कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रक्रिया के तहत आवेदकों का आवेदन व प्रमाण पत्रों का अध्ययन करने के बाद शॉर्टलिस्ट करते हुए सबसे अधिक 971 भागलपुर के युवाओं का चयन किया है.
सेना भर्ती कार्यालय के प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बिहार राज्य के 12 जिलों के शॉर्ट लिस्ट किये गये केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर सेना भर्ती रैली 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक रैली स्थल गढ़वाल मैदान आर्मी कैम्प सिरसा को निर्धारित किया गया है. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा रिक्रूटमेंट रैली शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट) /एस.के.टी, अग्निवीर (टैक्निकल), अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) एवं अग्निवीर, ट्रेड्समैन (आठवीं पास) श्रेणीयो के लिये गढ़वाल मैदान (आर्मी कैम्प) कटिहार में आयोजित की जा रही है.
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को अग्निवीर जीडी के लिए रैली का आगाज किया जायेगा. इस रैली में कटिहार और बांका के 691 अभ्यर्थियों को सेना बनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा अग्निवीर जीडी के लिए 26 नवंबर को बेगुसराय के 805, 27 नवंबर को भागलपुर के 979 युवाओं को, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर, पूर्णिया के 971 युवाओं को, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज के 900 युवाओं को मौका मिलेगा. इसके आद अग्निवीर कार्यालय सहायक व एकेटी व अग्निवीर टेक्निशियन बनने का मौका कटिहार, बांगा, बेगुसराय, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर, पूर्णिया, खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज के 723 युवाओं को तथा 1 दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन आठवां और दसवां में बहाली को लेकर कटिहार, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर, पूर्णिया, खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज के 812 युवाओं को मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction में Ishan Kishan की चांदी, 11.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा
सभी अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिस जारी कर बताया गया कि रैली स्थल यानि गढ़वाल मैदान क्षेत्र में मोबाइल फोन, सीडी, पेन ड्राइव और कैमरा का इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी. अगर कोई अभ्यर्थियों द्वारा इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है तो उनकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी और उनके संचार का साधन को जब्त कर लिया जायेगा. रैली स्तर पर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है. आपातकालीन कॉल के लिए हेड क्लर्क या होस्ट एआरओ के मोबाइल फोन का उपयोग अभ्यर्थियों द्वारा किया जा सकता है.
इनपुट-रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!