Katihar News: कटिहार जिले के हर एक चौक चौराहा पर अब चालान कटने का सिलसिला जारी है. यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे होंगे जिसकी तस्वीर उनका कैमरे में कैद होगी और वाहन चालकों को चालान कटेगा जो उनके मोबाइल में प्राप्त होगा. 'हेलमेट नहीं पहने तो कटेगा चालान' और साथ ही साथ अगर गाड़ी के 15 वर्ष अगर पूरे हो गए हो तो गाड़ी को अपडेट करने के लिए उसे प्रक्रिया पर लगाए अथवा आपका भी कटेगा चालान. वहीं कई ऐसे चौक चौराहे पर जहां डबल लोडिंग से ज्यादा ट्रिपल लोडिंग गाड़ी अगर पकड़ी जाती है तो उसका भी कटेगा चालान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटिहार जिले के हर एक चौक चौराहा पर अब चालान कटने का सिलसिला जारी है. विदाउट हेलमेट लोग घर से निकल रहे हैं और जिससे सड़क दुर्घटनाएं काफी ज्यादा हो रही है. साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान देखने में यह पाया जा रहा है कि लोग ट्रैफिक रूल्स का भी नियम पालन नहीं कर रहे है. उनका भी चालान कटेगा...  इन्हीं सभी बातों को लेकर देर शाम से शहीद चौक पर यातयात डीएसपी समझा रहे लोगों को. वहीं यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि कटिहार में यातायात पुलिस पांच नए बदलाव करने की तैयारी कर चुकी है.


ये भी पढ़ें- Darbhanga News: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हराही पोखर पर सौंदर्यीकरण कार्य तेज


1. टोटो और ऑटो चालकों के लिए पुलिस कोड: इससे गाड़ी मालिक की जानकारी जैसे नाम और चेसिस नंबर दर्ज रहेगा.
2. 2 घंटे पर ट्रैफिक अपडेट: यातायात की जानकारी नियमित रूप से दी जाएगी.
3. ऑटो-टोटो रूट निर्धारण: तय रूट पर ही संचालन होगा.
4. एएनपीआर कैमरे: अंबेडकर चौक, मनिहारी मोड़ और शिव मंदिर चौक पर लगाए जाएंगे, जिससे ऑटोमेटिक चालान कटेगा.
5. 100 सीसीटीवी कैमरे: पूरे शहर में सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे.


यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा है कि इन नई तकनीकों और उपायों से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. वही उन्होंने लोगो से हेलमेट पहनकर निकलने की अपील की है.