Katihar News: महिला सशक्तिकरण में कृषक महिलाओं के बीच मशरूम एक मील का पत्थर साबित हुआ है. आज पूरे देश में बिहार की महिलाएं प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं. प्रीति कुमारी, शरीफगंज मोहल्ला, जिला कटिहार की निवासी हैं. इनके पास खेती योग जमीन नहीं था. पति के द्वारा नौकरी से ही पूरा परिवार का भरण पोषण चल रहा था. लेकिन एक दुर्घटना ने उनकी जिंदगी को बदल दी. आज प्रीति कुमारी अपने समय के साथ महिला सशक्तिकरण को प्रमाणित करती है और पूरे कटिहार में महिलाओं के लिए आइडियल बनी हुई हैं.  इन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र, कटिहार से सम्पर्क किया और मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करके मशरूम उत्पादन शुरू किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मशरूम की बिक्री
प्रीति कुमारी ने मशरूम के मूल्यवर्धित उत्पाद जैसे पापड़, बड़ी, अचार, मशरूम पाउडर, सूखा मशरूम, मशरूम का अचार इत्यादि बनाना शुरू किया. संगठन के महत्व को समझकर प्रीति कुमारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मशरूम उत्पादन कराया. वर्ष 2023 में प्रीति कुमारी को मशरूम उत्पादनों से लगभग रुपए 3,50,000 रुपए की आमदनी प्राप्त हुई थी. 


साल 2022 में आत्मा कटिहार द्वारा आयोजित किसान मेले की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रीति कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वर्ष 2024 में मशरूम और इसके मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार कर उसे सुरक्षित करने के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा उत्कृष्ट महिला कृषक का सम्मान प्रदान किया गया है.


यह भी पढ़ें:'द साबरमती रिपोर्ट' पर आया डिप्टी CM सम्राट चौधरी का रिएक्शन,बोले-सत्य और तथ्य पर...


वही बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रविंद्र कुमार सोहाने ने कहा कि मशरूम उत्पादन महिला सशक्तिकरण के लिए एक वरदान सबित हुआ है. महिलाएं अपनी कठिनाइयों के बीच इसे बखूबी घरेलू उत्पाद में चयनित कर अपने को आर्थिक समृद्ध की है. बिहार के कई जिलों में आज महिला मशरूम के माध्यम से सबलीकरण का एक मजबूत उदाहरण पेश किया है.


रिपोर्ट: रंजन कुमार


यह भी पढ़ें:Madhubani News: गैस की दवा 160 रुपए की मिलती है, लेकिन यहां 22 रुपए में मिल रही


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!