कटिहार में आसमान से गिरा `चमत्कारी` पत्थर, क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए

बिहार के कटिहार जिले में आसमान से एक पत्थर गिरा है. इस पत्थर को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. आसमान से गिरे पत्थर के टुकड़े को स्थानीय लोग उलका पिंड की होने की चर्चा कर रहे हैं. रविवार की देर रात 10 बजे के करीब एक घर पर आसमान से पत्थर का टुकड़ा गिरा है.

Jan 07, 2025, 06:05 AM IST
1/7

इस पत्थर को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा

बिहार के कटिहार जिले में आसमान से एक पत्थर गिरा है. इस पत्थर को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. आसमान से गिरे पत्थर के टुकड़े को स्थानीय लोग उलका पिंड की होने की चर्चा कर रहे हैं. 

2/7

आसमान से एक पत्थर गिरा

रविवार की देर रात 10 बजे के करीब एक घर पर आसमान से पत्थर का टुकड़ा गिरा है. घर के आंगन में सादे रंग एक छोटा टुकड़ा (25 ग्राम के करीब) पत्थर का टुकड़ा गिरा है. दिनभर उलका पिंड गिरने की चर्चा इलाके में होती रही.

3/7

उलका पिंड कहकर इसकी चर्चा

कोई आसमान से गिरा पत्थर बता रहा है तो कोई उलका पिंड कहकर इसकी चर्चा कर रहा. जिले भर में इस स्थिति को जानने के लिए कई लोगों से बात की गई. सभी लोगों ने इसे अलग-अलग तरीके परिभाषित किया. 

4/7

मनिहारी नगर के वार्ड दस का मामला

दरअसल, जिले के मनिहारी नगर के वार्ड दस स्थित बासु सिंह के घर पर आसमान से पत्थर का टुकड़ा रविवार की देर रात 10 बजे के करीब गिरा. जिसको लेकर सोमवार दिनभर काफी कौतुहल बना हुआ है. कोई आसमान से गिरा पत्थर बता रहा है तो कोई उलका पिंड कहकर इसकी चर्चा कर रहा है. हालांकि, इसके कोई ठोस प्रमाण किसी के पास नहीं है. बावजूद दिनभर उलका पिंड गिरने की चर्चा इलाके में होती रही. 

5/7

आंगन में सादे रंग एक छोटा टुकड़ा

बासु सिंह के पुत्र प्रत्यक्ष दर्शी राजेश ने बताया कि मेरा घर टाली खपरैल का है. रविवार की रात दस बजे के करीब जब सो रहे थे तभी टाली पर कुछ गिरने का आवाज आया. बाहर निकलने पर देखा की आंगन में सादे रंग एक छोटा टुकड़ा (25 ग्राम के करीब) पत्थर का टुकड़ा गिरा हुआ है. उससे धुआं उठ रहा है. इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. फिर उस टुकड़े को उठाकर पानी के कटोरे में रख दिया. कटोरी में रखते ही धुआं निकलने लगा. लोगों ने अनुमान लगाया कि यह उलका पिंड का अवशेष भाग है.

6/7

पत्थर के छोटे टुकड़े को लेकर कौतुहल बना रहा

सोमवार की सुबह से ही पत्थर के छोटे टुकड़े को लेकर कौतुहल बना रहा. इस दौरान बासु सिंह के छोटे पुत्र गुल्लू ने पानी की कटोरी से टुकड़ा निकालकर अपने दोस्तों को दिखाने के लिए जेब में रखकर बाहर चला गया. कुछ ही देर में उसके जींस में आग पकड़ ली. आनन फानन में उसने पैंट खोला और टुकड़ा को जेब से बाहर निकाला. 

7/7

लाल रंग का पत्थर का टुकड़ा

इसके बाद वह जमीन पर जलने लगा. जलने के दौरान एक टुकड़ा को फिर से पानी की कटोरी में रखा तो वह लाल रंग का पत्थर का टुकड़ा बना हुआ है. लोगों ने बताया कि टुकड़ा को बाहर निकालते ही उसमें आग पकड़ने लगता है. राजेश ने बताया कि बचे हुए एक टुकड़े को पानी में डालकर रखा हैं. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बंटी श्रीवास्तव ने बताया कि यह उलका पिंड का टुकड़ा जैसा लग रहा है. हालांकि, ZEE Bihar Jharkhand इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link