पटना: बिहार में अब तक गुरुवार को सबसे ज्यादा 27 कोरोना पीड़ित (Coronavirus) मरीजों की पहचान हुई है. अब तक राज्य में मरीजों की संख्या 170 पहुंच गई है. वहीं, बिहार के 38 में से 18 जिले आए कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि गुरुवार को सबसे अधिक मामले पटना से ही आए हैं. पटना में जहां अब तक 24 मामले आ चुके हैं वहीं, पटना का खाजपुरा इलाका कोरोना के लेकर सुपर सेंसेटिव जोन बन चुका है. सिर्फ खाजपुरा में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. 


खाजपुरा इलाका अब हॉटस्पॉट बन चुका है. इस इलाके से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा कि, अब तक पटना से कुल 24 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 170 पहुंच गई है. साथ ही, अब तक 44 मरीज ठीक हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. 


गौरतलब है कि, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 17 जिलों में सबसे अधिक मुंगेर में 31, सीवान में 30 नालंदा में 31 , पटना में 24, गया में 5, बेगूसराय में 9, गोपालगंज से 3, बक्सर और कैमूर से 8 एवं नवादा से 3 और रोहतास से 7, भागलपुर में 5 तथा पूर्वी चंपारण, बांका, भोजपुर, सारण, लखीसराय एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है.