पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, सियासी पार्टियां अपने विपक्षियों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। अपने ताजा ट्वीट में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलयुगी धृतराष्ट्र और अमित शाह को दुर्योधन बता दिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लालू ने सोमवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट में लिखा है कि हस्ति‍नापुर में बैठका कलयुगी धृतराष्ट्र ना सिर्फ अंधा है बल्कि‍ बहरा और गूंगा भी है। लालू ने लिखा है कि ये धृतराष्ट्र अंदर से डरपोक है और दिखावे के लिए चिल्लाता है। आरजेडी प्रमुख ने बीजेपी के विकास के एजेंडे को झूठा बताते हुए इसे विनाश का एजेंडा बताया है।


अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है कि वह प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे। छद्म विकास भाजपा का एजेंडा है। सबका साथ सबका विकास का अर्थ दरअसल कुछ का साथ, सबका विनाश है। हस्तिनापुर में बैठा कलयुगी धृतराष्ट्र ना सिर्फ अंधा है बल्कि बहरा और गूंगा भी है। लालू ने लिखा है कि दुर्योधन को समाज तोड़ने के लिए नंगा नाच करने की खुली छूट है।