Delhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो इन दिनों इलाज के लिए Delhi AIIMS में भर्ती हैं. Ranchi RIMS में तबीयत खराब होने के बाद से Lalu Yadav को एम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, लालू यादव लंग्स, Kidney और हार्ट की बीमारी से जूझ रहे हैं. चिकित्सकों की मानें तो राजद सुप्रीमो लालू यादव Pneumonia के इंफेक्शन से जूझ रहे थे, जिसके बाद सबसे पहले उनका Pneumonia का इलाज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखने के साथ क्रिटिकल केयर वार्ड (Critical Care Ward) में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उन्हें CN Tower के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, अब लालू यादव  की तबीयत में सुधार हो रहा है. वहीं, Tejashwi Yadav ने बीते दिनों कहा था कि जितनी उम्मीद है उतना सुधार तो नहीं हुआ है. लेकिन सुधार जरूर है.


ये भी पढ़ें-Lalu Heath Update: RJD सुप्रीमो की सेहत में पहले से सुधार, सांस लेने में तकलीफ हुई कम


तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव के समर्थक जो एम्स के बाहर यहां मौजूद थे, वह अब अपने घर लौट चुके हैं. जबकि चिकित्सक लगातार RJD प्रमुख की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, लालू यादव की स्थिति को लेकर उनका पूरा परिवार खासा चिंतित है. लालू यादव के दिल्ली एम्स में दाखिल होने के बाद उनकी बेटी Misa Bharti, पत्नी Rabri Devi और बेटे तेजस्वी यादव मौजदू रहे हैं. 



इससे पहले बीते दिनों लालू यादव की रिहाई को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा था. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा, 'देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र 'आजादी पत्र' गरीबों के भगवान लालू प्रसाद यादव के लिए....इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आजादी के लिए अपील करे.....जिसने हमें ताकत दिया आज वक्त उनके ताकत बनने का...हम और आप बड़े साहब की ताकत है.'


ये भी पढ़ें-Lalu की रिहाई के लिए बेटी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तेजप्रताप ने Priyanka से मांगा साथ


रोहिणी के इस ट्वीट को उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी रीट्वीट किया है. तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'जिसने हमें ताकत दिया आज वक्त है उनके लिए ताकत बनने का. आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें. गरीबों के मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव के लिए एक पत्र 'आजादी पत्र' को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं.'