Patna: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और दिल्ली के एम्स में इलाजरत है. इधर उनकी अच्छी सेहत की कामना और चारा घोटाला मामले में जमानत को लेकर उनके परिवार के सभी सदस्य चिंतित रहते हैं. लेकिन लालू यादव की दूसरी संतान और सियासत से दूर रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पापा की सेहत को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिस पर सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दरअसल, मंगलवार 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र और रामजान दोनों शुरू हो रहे हैं. ऐसे में रोहिणी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा, 'कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी! साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूंगी.'


ट्वीट पर सियासी बवाल


चूकी रोहिणी सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वो जिस सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं वो परिवार MY समीकरण को लेकर लंबे वक्त तक चर्चा में रहा है. इसलिए रोहिणी के रोजा वाले ट्वीट पर बिहार के सत्ताधारी दल के नेताओं ने अपने अंदाज में कटाक्ष करना शुरू कर दिया. बिहार सरकार के मंत्री जीबेश मिश्रा ने बयान दिया कि 'ये तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। कल से नवरात्र शुरू हो रहा है नवरात्र की जगह रोजा क्यों? रोहिणी नवरात्र रखती तो मां उन्हें शक्ति देतीं. रोहिणी का बयान एक वोट बैंक को लेकर दिया गया. मुझे लगता है राजनीति में तेजस्वी की जगह अब रोहिणी लेने वाली हैं.' 



वहीं. आरजेडी के समर्थक पार्टी कांग्रेस नेता समीर सिंह ने कहा कि 'रोहिणी आचार्य रोजा रखती हैं तो इसमें बुरा क्या है, BJP की सोच विभाजनकारी है. लालू प्रसाद की कई बेटियां हैं, कोई रोजा रख रहीं तो हो सकता है मीसा नवरात्र कर रही हों. ये सेक्युलर छवि की पहचान है.' रोहिणी के ट्वीट पर सबसे बड़ा हमला सत्ताधारी दल JDU के नेता अजय आलोक ने बोला. उन्होंने ने रोहिणी के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया.


ये भी पढ़ें: Bihar: बढ़ते कोरोना ने बढ़ाई चिंता, दफ्तरों में 33 फीसदी कर्मचारियों की मौजूदगी का आदेश जारी


अजय आलोग ने ट्वीट पर कहा कि 'रोहिणी आचार्य अब अपने भाइयों को स्टंप करने में लगी हैं. कल से सभी नवरात्र रख रहे हैं और ये रोजा रखेंगी. दीवाली में पता कर लीजियेगा ये लोग ईद मनाते मिलेंगे. ये सभी लोग राहुल गांधी को फॉलो करने में लगे हैं. राहुल गांधी के बाबा कब्र में दफन हैं और वो खुद को जनेऊधारी पंडित बताते है.' वहीं, RJD प्रवक्ता  मृत्युंजय तिवारी ने अपनी पार्टी और रोहिणी का बचाव करते हुए कहा कि 'रोहिणी आचार्य ने कुछ गलत नहीं लिखा. यही हमारी गंगा जमुनी तहजीब है.सेक्युलरिज्म है. BJP तो बस समाज को तोड़ने में लगी है.'


रोजा को लेकर ट्वीट पर हुआ बवाल तो नवरात्र के नाम पर किया डैमेज कंट्रोल


ट्वीटर और बयानों के जरिए जब लोगों ने उनको रमजान के साथ नवरात्र के भी शुरु होने की जानकारी दी और सियासी लोगों ने जब कटाक्ष करना शुरु कर दिया तब रोहिणी को शायद एहसास हुआ कि मंगलवार को चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो रही है और फिर एक घंटे के बाद रोहिणी ने अपने दूसरे ट्वीट के जरिए नवरात्र की भी शुभकामनाएं दीं.