Motihar News: कुछ दिन पूर्व मोतिहारी एसपी ने पुलिस की गिरफ्त से दूर रहने वाले 220 लोगों पर एक साथ सामुहिक ईनाम की घोषणा कर अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया था और आज फिर से ऐसा ही कुछ करते हुए शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है. मोतिहारी में फरार चल रहे शराब तस्करों की सूची बनाकर तस्करों को एसपी ने सरेंडर करने का आदेश दिया है. सरेंडर नहीं करने वाले शराब तस्करों को कुर्की के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी जारी कर दिया है. साथ ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए शराब तस्करों की गुंडा पंजी में नाम दर्ज करते हुए प्रत्येक रविवार को संबंधित थाना पर शराब तस्कर का परेड करवाने का एसपी स्वर्ण प्रभात ने आदेश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Banka News: कर्ज ने निगल ली 3 जिंदगी, एक परिवार ने की सामूहिक सुसाइड


शराब तस्करों के खिलाफ सामूहिक अभियान 
यानी शराब की कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित कर वाइट कॉलर बन जाने वाले कई कथित बड़े लोगों का नाम भी गुंडा पंजी में दर्ज होगा. बिहार में पहली बार किसी जिला में पंचायतवार शराब तस्करों की सूची बनी है. मोतिहारी में एसपी ने अब शराब तस्करों के खिलाफ सामूहिक अभियान शुरू किया है. 


शराब माफियाओं पर होगी कार्रवाई
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी में पंचायतवार सूची के अनुसार शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी. मोतिहारी पुलिस ने फरार शराब तस्कर, जमानत पर छूटे शराब तस्कर और संदिग्ध शराब तस्करों की सूची बनाई है. तैयार सूची के मुताबिक फरार शराब तस्करों की संख्या 1273 है. जमानत पर छूटे शराब तस्करों की संख्या 5755 है. जबकि संदिग्ध शराब तस्करों की संख्या 2510 है. 


ये भी पढ़ें: जहानाबाद के असलम को सलाम! दोनों पैर से लाचार फिर भी डिलीवरी बॉय बन पहुंचा रहा समान


जमीनी स्तर पर लागू होगा शराबबंदी कानून 
यानी मोतिहारी में शराब तस्करी से जुड़े पूर्व, वर्तमान सहित संदिग्धों की कुल संख्या 9538 है. जो कि मोतिहारी के सत्तर लाख की आबादी का मात्र 0.001 प्रतिशत है. शराब तस्करों के आकड़ा निकालकर पंचायत तक के शराब तस्करों को पुलिस के राडार पर लाने वाले एसपी ने यह भी बताया कि मोतिहारी में जमीनी स्तर पर शराबबंदी कानून को लागू करने का प्रयास किया जाएगा. एसपी के निर्देश पर जमानत पर छुटे शराब तस्करों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जा रहा है.


इनपुट - पंकज कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!