NEET UG Paper Leak: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ है कि मास्टरमाइंड डॉ. शिव और उसके बाप संजीव मुखिया ने मिलकर पूरा प्लान बनाया था और ये लोग गिरोह बनाकर पेपर लीक के बिजनेस को 3 अरब रुपये तक ले जाना चाहते थे. डॉ. शिव तो पुलिस की गिरफ्त में है पर उसका आप संजीव मुखिया अब भी फरार है. जांच में यह भी निकला है कि BPSC TRE 3 का पेपर लीक करने वाले गिरोह ने ही NEET UG का पेपर लीक किया था और यह गिरोह डॉ. शिव का ही था. EOU ने डॉ. शिव समेत 13 आरोपियों को पटना और हजारीबाग से पकड़ा गया है. आइए, आपको बताते हैं कि वो 13 आरोपी जो पकड़े गए हैं, वो कौन हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना और हजारीबाग से पकड़े गए आरोपी 
1. शिव कुमार उर्फ डा0 शिव उर्फ बिट्टु, पिता संजीव कुमार सा0-बलवा शाहपुर,
थाना-नगर नौसा, जिला-नालंदा
2. बल्ली उर्फ संदीप कुमार पिता-रणवीर पासवान सा.— मठ, थाना-नगरनौसा, जिला-नालंदा
3. प्रदीप कुमार पिता सूर्यमणि प्रसाद सा.-बलवा, थाना-नगरनौसा, जिला-नालंदा
4. तेज़ प्रकाश पिता कृष्णदेव प्रसाद, थाना-कराय परसुराय जिला-नालंदा
5. सौम्या कुमारी पिता-स्व. संजय कुमार, थाना-कंकड़बाग, जिला-पटना
6. राहुल कुमार गुप्ता पिता-तारकेश्वर प्रसाद सा.जमुआव बरथरा, थाना-करंडा जिला- गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
7. सुमित कुमार सिंह पिता-सनोज कुमार सा-कुञ्ज, थाना-रोह जिला-नवादा
8. रमेश पासवान पिता-विजेंद्र पासवान, सा. व थाना-गुरारू जिला-गया
9. राहुल पासवान पिता -कृष्णा पासवान सा-सिंघारा थाना-दुल्हिन बजार जिला-पटना
10. रामभवन पासवान पिता स्व0 ललन पासवान सा-बरनी थाना-धनरूआ जिला-नालंदा
11. श्रीनिवास चौधरी पिता -राजबल्ली चौधरी, सा-सोनाव, थाना-कुदरा जिला-कैमूर वर्तमान-एमआईजी सेक्टर 3 ब्लाक 1/17 भूतनाथ रोड, थाना-अगमकुआं जिला-पटना
12. अवधेश कुमार पिता नवल प्रसाद, सा-लोदीपुर थाना-चण्डी जिला-नालंदा
13. शिवाकांत सिंह पिता- श्रीकांत सिंह सा-नवादाबने थाना-उदवंत नगर जिला-भोजपुर


यह भी पढ़ें:BPSC TRE3 का पेपर जिस गिरोह ने ​लीक किया, NEET UG का पेपर भी उसी ने लीक किया, मास्टरमाइंड ने पिता संग मिलकर दिया था अंजाम