ननद-भौजाई की लड़ाई सड़क पर आई, शिबू सोरेन की बेटी ने सीता से पूछा सवाल
Jharkhand Latest News: शिबू सोरेन की ज्येष्ठ पुत्रवधू सीता ने अपने पति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की उच्च-स्तरीय जांच की बृहस्पतिवार को मांग की. सीता ने झामुमो में लगातार नजरअंदाज किये जाने और अलग-थलग रखे जाने का आरोप लगाते हुए इस महीने के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की तरफ से अपने पति दुर्गा सोरेन की मौत की उच्च-स्तरीय जांच की मांग किये जाने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन की बेटी अंजनी सोरेन ने इस मुद्दे को उठाये जाने के समय को लेकर सवाल किये हैं. साथ ही उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया है कि वह (सीता) इससे पहले चुप क्यों थीं?
शिबू सोरेन की ज्येष्ठ पुत्रवधू सीता ने अपने पति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की उच्च-स्तरीय जांच की बृहस्पतिवार को मांग की. सीता ने झामुमो में लगातार नजरअंदाज किये जाने और अलग-थलग रखे जाने का आरोप लगाते हुए इस महीने के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.
झामुमो की ओडिशा इकाई की अध्यक्ष अंजनी सोरेन ने कहा कि वह (सीता) किसी के खिलाफ आरोप मढ़ने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वह यह मुद्दा अभी उठा रही हैं, लेकिन उस वक्त (दुर्गा सोरेन की मौत के वक्त) कुछ नहीं कहा. अंजनी ओडिशा की मयूरभंज संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगी.
अंजनी सोरेन ने को कहा कि हम दुमका सीट को परिवार का मामला नहीं बनाएंगे, बल्कि हम (JMM) वहां की जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ेंगे. दुमका हमारे लिए परंपरागत सीट है.
यह भी पढ़ें: 'लालू यादव को झेल रही बिहार की जनता', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को ये क्या बोल दिया?
सीता सोरेन जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुनी गयी हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि झामुमो को मजबूत करने के लिए खून-पसीना बहाने वाले मेरे पति दुर्गा सोरेन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई. मैं उनकी मौत की उच्च-स्तरीय जांच कराने की मांग करती हूं. दुर्गा सोरेन की मौत बोकारो में 2009 में हो गयी थी.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:पूर्णिया से पप्पू का पत्ता काटने के बाद राजद का आया पहला रिएक्शन