पटना: Bihar Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को खत्म हो गया. इस चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. अंतिम चरण में बिहार में कुल 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 56.91 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं नालंदा में 46.50 प्रतिशत, पटना साहिब में 45.00 प्रतिशत, आरा में 48.50 प्रतिशत, बक्सर में 53.70 प्रतिशत, सासाराम में 51.00 प्रतिशत, काराकाट  में 53.44 प्रतिशत और जहानाबाद में 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मतदान प्रक्रिया के दौरान मरे मतदान कर्मियों के लिए 30 सेकंड का मौन रखा गया. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा शाम 6:00 बजे तक का है और इसमें एक से दो प्रतिशत तक बढ़ोतरी भी हो सकती है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 36 कंट्रोल यूनिट मौकपोल के दौरान बदले गए. वहीं 117 मतदान केंद्र मॉडल मतदान केंद्र रहे और 56 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा पूर्ण रूप से संचालित रहा. महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही. 2019 में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 55.12 था और महिलाओं का प्रतिशत 59.5 था. वहीं  2024 में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 61.23% और पुरुषों का 53.06% रहा. पुरुषों की तुलना में 8% महिला मतदाताओं का वोटिंग परसेंट अधिक है.


2019 में 75 मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार हुआ था. वहीं 2024 में मात्र 32 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार हुआ है. 2019 में 1054 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग हुई, इस बार 40000 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग हुई. 21200 व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन, सक्षम एप जैसे एप्लीकेशन का प्रयोग हुआ. इस चुनाव के दौरान 208 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान कार्य में लगे 44 लोगों की मौत हुई है. इसमें 19 को सहायता राशि दे दी गई है और बाकी की प्रक्रिया जारी है.


इनपुट- सनी


ये भी पढ़ें- Bihar Election: कैमूर में मतदान के दौरान 15 लोग गिरफ्तार, दो जगह पर वोटिंग का बहिष्कार