Bihar Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में Zee News AI Exit Poll एकदम सटीक साबित हुआ. ZEE NEWS अपने दर्शकों को AI एग्ज़िट पोल के जरिए बता दिया था कि इस बार के लोकसभा चुनाव के क्या नतीजें होने वाले हैं. AI Exit Poll के अनुसार, केंद्र में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है और NDA को 305-315 सीट मिलने का अनुमान जताया था. जबकि, इंडी गठबंधन को 180-195 सीटें मिलने की बात कही थी.वहीं, अन्य को 38 से 52 सीटें जा सकती हैं. आज रुझानों ने इस बार पर मुहर लगा दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee News AI Exit Poll ने उत्तर प्रदेश में एनडीए को 52 से 58 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. जबकि इंडी गठबंधन को 22 से 26 सीटें मिलने का अनुमान था. पश्चिम बंगाल में ZEE NEWS के AI एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. वहीं, टीएमसी को 16 से 22 सीटों का अंदाजा. इंडी गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान था.


बिहार में एनडीए को इस बार सीटों का नुकसान होता बताया गया था, जो सटीक साबित होता दिखाई दे रहा है. NDA और INDIA, दोनों को 15 से 25 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं, ओडिशा में एनडीए को 10 से 14 सीटें और इंडी गठबंधन को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. 


Zee News AI Exit Poll के अनुसार, महाराष्ट्र में एनडीए को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं, INDIA गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिलती दिख रही हैं. कर्नाटक में एनडीए को 10 से 14 सीटें और इंडी गठबंधन को 12 से 20 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया था.


एआई एग्जिट पोल में इस बार राजस्थान में एनडीए को 15 से 19 सीटें. जबकि, INDIA को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. ओडिशा में एनडीए को 10 से 14 सीटें और INDIA को 4 से 6 सीटें मिलने उम्मीद जताई गई थी. गुजरात में एनडीए को 20 से 26 सीटें. जबकि, INDIA को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान था.


यह भी पढ़ें:Bihar Lok Sabha Election Result: चिराग पासवान और जीतनराम मांझी पास होते दिख रहे, उपेंद्र कुशवाहा फंस गए काराकाट में


वहीं, Zee News AI Exit Poll में हरियाणा में एनडीए और इंडी गठबंधन में कड़ी फाइट बताई गई थी. जो रुझानों में दिखाई भी दे रहा है. एनडीए को 3 से 5 सीटें और INDIA को 5 से 7 सीटें मिलने की बात कही जा रही थी.


यह भी पढ़ें:Karakat Chunav Result: काराकाट सीट पर छुपा रुस्तम साबित हुए राजाराम, उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह के ग्लैमर के बीच निकले आगे